उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में भी मेडिकल स्टाफ से जमातियों ने की बदतमीजी - कोविड 19

तबलीगी जमात मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. दिल्ली में जमाती मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी कर रहे हैं, तो अब कानपुर के जीएसवीएम में भर्ती जमाती भी मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी पर उतारू हो गए हैं.

etv bharat
मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी पे उतरे जमाती.

By

Published : Apr 4, 2020, 7:07 AM IST

कानपुरःकई शहरों में इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी पर उतरे जमाती अब जिले के अस्पताल में भी मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी करने लगे हैं. जिले का मेडिकल स्टाफ जमातियों की बदतमीजी से परेशान हो गया है. मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती लालचंदानी ने बताया कि जमाती मेडिकल स्टाफ को बहुत परेशान कर रहे हैं उनकी कोई बात नहीं मान रहे हैं.

कानपुर में जमातियों ने की बदतमीजी
कानपुर में भी दिल्ली के बाद जमातियों को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था, जिसमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल आरती लालचंदानी का कहना है कि कानपुर के अस्पताल में भी जमाती मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे थे. कानपुर में करुणानिधि वार्ड में जमाती थूक रहे थे और एक ही बेड पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ा रहे. यहां तक मरीज डॉक्टरों से जांच कराने से भी इनकार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: तबलीगी जमात के 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details