कानपुर:जिले के सचेंडी में हाइवे पर तेज रफ्तार गिट्टी से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. ट्रक पलटने से गिट्टी सड़क पर फैल गई, जिससे दोनों ओर का यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद जाम को खुलवाया.
कानपुर: सचेंडी गिट्टी से भरा ट्रक पलटने से लगा लम्बा जाम - ट्रक पलटने से लगा जाम
कानपुर जिले के सचेंडी में गुरुवार देर रात गिट्टी से भरा ट्रक पलटने से लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों बाद जाम खुलवाया.
सचेंडी क्षेत्र में गुरुवार देर रात हाइवे पर गिट्टी से भरे ट्रक के पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही तत्काल सचेंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के लिए घंटों प्रयास करती रही. वहीं जाम लगने से हाइवे से गुजरने वाली एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई. किसी तरह पुलिस ने एंबुलेंस को वाहनों के बीच से निकाला और वहां से रवाना कराया. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस को जाम खुलवाने में सफलता मिली.