कानपुर: जिले के बर्रा स्थित सचान चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री जय कुमार जैकी ने कानपुर जिला इकाई के मंच से भाषण दिया. इस मौके पर सत्तापक्ष के कई दिग्गज नेताओं के साथ ही अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ती देखी गईं.
संस्कार देना पटेल समाज नहीं जानता: जय कुमार जैकी
यूपी के कानपुर जिले स्थित सचान चौराहे पर सरदार पटेल की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री जय कुमार जैकी द्वारा इस दौरान दिया गया बयान विवादों में आ गया है.
जय कुमार जैकी ने कहा कि सिर्फ सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही यह नहीं कहा है कि मुझे मानो या न मानो मेरी विचारधारा को मानो. उन्होंने कहा कि यह बात तो हर एक महापुरुष ने कही है. जैकी ने कहा कि पटेल समाज कहां विचारधारा को मानने वाला है. पटेल समाज सिर्फ बेटियों की शादी कर दहेज देना जानता है. संस्कार देना पटेल समाज नहीं जानता और न इसको लेकर कोई कोशिश ही करता है.
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जेल मंत्री पार्टी के महापुरुष सरदार पटेल के विचारों को भूल गए और उनकी जयंती के अवसर पर पटेल समाज को ही बुरा भला कहने लगे. आपको बता दें कि कानपुर के दक्षिण में स्थित सचान चौराहे पर सरदार पटेल साहब की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें जय कुमार जैकी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था.