उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरु कांडः विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, होगी कार्रवाई

बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को भूमाफिया घोषित कर दिया गया है. जय के खिलाफ रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत हुई थी.

बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, होगी कार्रवाई
बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, होगी कार्रवाई

By

Published : May 5, 2022, 9:27 PM IST

कानपुर:जिस बिकरू कांड की चर्चा अब भी होती है, उस कांड के आरोपी रहे विकास दुबे का खजांची जय बाजपेयी भूमाफिया घोषित किया गया है. जय के खिलाफ रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत हुई थी, जो डीएम की जांच में सही निकली. गुरूवार को भू-माफिया को चिन्हित कर जेल भेजने के संबंध में बैठक कर डीएम नेहा शर्मा ने जय बाजपेयी के खिलाफ एंटी भू-माफिया के तहत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए.

जय के अलावा श्रम विभाग व केडीए की भूमि पर कब्जा करने वाले शिवेंद्र सिंह सेंगर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं. डीएम नेहा शर्मा ने सभी अफसरों से कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को भू-माफिया घोषित करें और उन्हें जेल भेज दें.

इसी तरह अब शहर की सभी तहसीलों में भू-माफिया को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने यह भी कहा है कि अब सभी विभाग अपनी भूमि पर किए गए कब्जों को खाली कराएं और डीएम आफिस में इस बाबत सर्टिफिकेट जमा करें कि उनके कार्यालय में भूमि पर किसी तरह का कब्जा नहीं है. सभी को भूमि का लैंडबैंक भी बनाना होगा. बैठक के दौरान ही डीएम ने बताया कि बिनगवां में बीएसीएल कंपनी द्वारा केडीए की सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे के चलते बृजेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव हुआ है.

डीएम ने बताया कि जल्द ही शहर में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. जिसमें बिल्हौर, नर्वल, घाटमपुर तहसील के कुछ तालाबों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस बैठक में सीडीओ डा.महेंद्र कुमार समेत कई अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details