कानपुरः वैसे तो शहर में मौसम ऐसा था कि लोग घरों से न ही निकलना बेहतर मान रहे थे, लेकिन कई अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने न गलन भरी सर्दी की फिक्र की और न ही उन्हें जनवरी में हो रही बारिश का डर रहा. उन्हें पता था कि शहर के आईटीआई पांडु नगर में रोजगार मेला आयोजित हुआ है. ऐसे में अभ्यर्थी सुबह ही नौकरी पाने की आस में पहुंच गए थे.
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. रोजगार मेले में नौकरी के लिए कुल 1026 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस मेले में 34 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया. जहां 446 अभ्यर्थियों को नौकरियां मिली. नौकरी पाने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई.
आईटीआई पांडु नगर के प्राचार्य डॉ.नरेश कुमार ने बताया कि 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों को उनके मन के मुताबिक नौकरी मिल गई. सभी ने विपरीत मौसम में अपना साहस दिखाते हुए नौकरी हासिल की. प्राचार्य ने बताया कि युवाओं के लिए जनवरी माह में दोबारा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. वहीं, मुख्य अतिथि रहे एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि केंद्र में मोदी और सूबे में योगी सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिले. इसके लिए सरकार अपने स्तर से बेहतर प्रयास कर रही हैं. इस मेले में संयुक्त निदेशक राहुल देव, प्रिया गौतम, एसके कमल, मयंक मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढे़ं- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: विहिप कार्यकर्ताओं ने आमंत्रण देकर पखारे 'निषाद समाज' के लोगों के पांव
यह भी पढे़ं- ब्रह्माकुमारी आश्रम की छत से गिरकर युवती की मौत, इलाज कराने लेकर आए थे परिजन