कानपुर: उद्योग बंधु की बैठक में टेनरियों से अधिक शुल्क लेने का मुद्दा उठा. मंडली उद्योग बंधु की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. लेदर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जाजमऊ स्थित सीईटीपी के संचालन में टेनरी मालिकों से अधिक शुल्क वसूले जाने के प्रकरण पर चर्चा की गई. कमिश्नर ने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि जिला अधिकारी की बैठक में टेनरी उद्योग से जुड़े लोगों के साथ 15 दिन के अंदर बैठक की जाए. इस बैठक में जो भी निर्णय होगा, उसका अनुपालन दोनों पक्षों द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही लेदर क्षेत्र की टेनरियों को रोस्टर के अंतर्गत संचालित किया जाए.
मेगा लेदर क्लस्टर की जल्द होगी स्थापना
उद्योग मंडल की बैठक में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना के संबंध में कमिश्नर ने यह निर्णय लिया कि क्लस्टर की भूमि के लिए जिलाधिकारी 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद जल्द ही भूमि आवंटन किया जाएगा.