उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा बैराज के पास सिंचाई विभाग ने सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त - गंगा बैराज

यूपी के कानपुर जिले में स्थित गंगा बैराज के पास सिंचाई विभाग ने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. साथ ही सिंचाई विभाग ने स्थायी कब्जेदारों को जल्द कब्जा खाली करने का नोटिस दिया. बताया जाता है कि सरकार कि इस जमीन को भू-माफिया ने अवैध प्लाटिंग कर बेच डाली थी.

etv bharat
कब्जा मुक्त करता सिंचाई विभाग.

By

Published : Oct 6, 2020, 9:12 AM IST

कानपुरःगंगा बैराज के आसपास स्थित अवैध मैगी प्वाइंट और सरकारी जमीन पर हुए कब्जे पर सिंचाई विभाग ने सोमवार को बुलडोजर चलावा दिया. साथ ही सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इसके अलावा सिंचाई विभाग ने स्थायी कब्जेदारों को जल्द खाली करने का आदेश देते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है.

बता दें कि कटरी शंकरपुर सराय स्थित साढ़े 800 बीघा जमीन पर कानपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जे को तोड़कर अपने कब्जे में लिया है. यह जमीन अपनी बताकर कटरी के भू-माफिया हिस्ट्रीशीटर रामदास ने अवैध प्लाटिंग कर बेच डाली थी.

सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जे को हटा कर सोमवार को अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारियों के अनुसार, सिंचाई विभाग ने 2010 में बाढ़ आने पर शंकरपुर सराय के लोगों को ग्राम कांशीपुरम में अस्थाई आसरा दिया था. जबकि यहां के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके पक्का और कच्चा निर्माण कर अवैध कब्जा कर डेरा जमा डाला था. इतना ही नहीं, गंगा बैराज पर सैर सपाटा करने वाले जब लोगों की भीड़ बढ़ी तो मैगी पॉइंट और स्नैकस फूड कोर्ट बड़े धड़ल्ले से खुल गए.

वहीं दूसरी ओर कानपुर विकास प्राधिकरण ने हिस्ट्रीशीटर राम दास और ग्रामीणों द्वारा कब्जा की गई साढ़े आठ सौ बीघा जमीन पर हुए अवैध कब्जे को न सिर्फ मुक्त कराया, बल्कि विभाग ने अपने स्वामित्व में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details