कानपुर: एक बार फिर से आईआरसीटीसी अपनी एक नई यात्रा लेकर पटरी पर उतर रहा है. रेलवे श्री रामायण यात्रा के चलते भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पटरी पर दौड़ाने की तैयारी कर चुका है. यह ट्रेन 24 अगस्त से दिल्ली के सफदरगंज से चलेगी. इस ट्रेन में कंफर्ट जोन का किराया 84000 रुपये होगा और अगर एक घर के ही दो लोग इसमें जाएंगे तो इसका किराया 73500 रुपये हो जाएगा. वहीं, सुपीरियर के लिए यह किराया 94500 रुपये होगा और जब एक ही घर के दो लोग इसमें जाएंगे तो इसका किराया 84000 रुपये होगा. वहीं, यह यात्रा 19 रात और 20 दिन के लिए होगी. यह अलीगढ़, टूंडला, कानपुर से यात्रियों को लेगी. इसके बाद अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम कांचीपुरम और वृद्धाचलम पहुंचेगी.
आईआरसीटीसी ने जो बोर्डिंग प्वाइंट रखे हैं, उसमें दिल्ली का सफदरगंज स्टेशन होगा. इसके साथ ही टूंडला, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर और लखनऊ होगा. वहीं, यात्रा कराने के बाद यह ट्रेन झांसी, आगरा, मथुरा और दिल्ली के सफदरगंज पहुंचेगी. जो यात्री कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़ के होंगे वह झांसी उतरेंगे और आईआरसीटीसी द्वारा ही बस की व्यवस्था की जाएगी. इससे लोगों को कानपुर और लखनऊ भेजा जाएगा. जो यात्री टूंडला और अलीगढ़ के होंगे, उनको आगरा से आईआरसीटीसी बस की व्यवस्था कराएगा.