सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं आईपीएस शिवा सिंह - कानपुर की लेटेस्ट न्यूज
15:36 June 20
ऑटो चालक ने आईपीएस की गाड़ी में मारी टक्कर
कानपुरःनवाबगंज थाना क्षेत्र में नशे में धुत ऑटो चालक ने प्रशिक्षु आईपीएस शिवा सिंह की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बिठूर थाना इंचार्च आईपीएस शिवा सिंह बाल-बाल बचीं, जबकि ऑटो चालक मामूली रूप से घायल हो गया. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का आगे का क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क के नीचे उतर गई. आईपीएस शिवा सिंह बिठूर थाने से सरकारी काम से एलआईयू दफ्तर जा रही थीं.
इसे भी पढ़ें-बहराइच, मथुरा और कन्नौज में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
आईपीएस शिवा सिंह का कहना है कि वह बिठूर थाने से कानपुर शहर की तरफ जा रही थी. तभी स्पीड में ऑटो ने सामने से आ रही गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद सीधा उनकी गाड़ी जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया गया, वह नशे में धुत था. उन्होंने बतााय कि लापरवाही से ड्राइविंग करने को लेकर थाना नवाबगंज में प्रार्थना पत्र दिया गया है. हालांकि ऑटो में कोई सवारी न होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. वहीं, ऑटो ड्राइवर को मामूली चोट आई है. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर का मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.