कानपुर: बिकरू कांड पर दोषी पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. आईपीएस नीलाब्जा चौधरी और अनंत देव तिवारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. जॉइंट सेक्रेटरी सहेली घोष और यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा जांच करेंगे. दोनों अधिकारियों की अलग-अलग दो कमेटियां मामले की जांच करेंगी. नीलाब्जा चौधरी की तरफ से जांच में अनंत देव को क्लीन चिट देने के मामले की जांच होगी. इसके अलावा अनंत देव तिवारी के साथ विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के संबंधों की विस्तृत जांच होगी.
कानपुर बिकरू कांड: आईपीएस नीलाब्जा चौधरी और पूर्व एसएसपी अनंत देव के खिलाफ फिर से होगी जांच - कानपुर लेटेस्ट न्यूज
बिकरू कांड के दोषी पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. आईपीएस नीलाब्जा चौधरी और अनंत देव तिवारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. जॉइंट सेक्रेटरी सहेली घोष और यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा जांच करेंगे. इस बार नीलाब्जा चौधरी की तरफ से जांच में अनंत देव को क्लीन चिट देने के मामले की जांच होगी.
आईपीएस नीलाब्जा चौधरी और पूर्व एसएसपी अनंत देव
बता दें कि अनंत देव तिवारी कानपुर में पूर्व एसएसपी रह चुके हैं. उन पर खजांची जय बाजपेई को संरक्षण देने के आरोप लगे थे. एसआईटी ने अनंत देव को जांच में दोषी ठहराया था. इस पर नीलाब्जा चौधरी ने अनंत देव तिवारी की भूमिका की जांच कर क्लीन चिट दे दी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप