लखनऊ:यूपी के कानपुर जिले स्थित बर्रा थाना क्षेत्र निवासी संजीत अपहरण हत्याकांड में निलंबित तत्कालीन एसपी अपर्णा गुप्ता को सरकार ने बहाल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कानपुर के संजीत अपहरण व हत्याकांड में लापरवाही के मामले में निलंबित की गई तत्कालीन एसपी अपर्णा गुप्ता को बहाल कर दिया है. अपर्णा गुप्ता 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
संजीत हत्याकांड में शासन ने 24 जुलाई को कानपुर में तैनात एसपी अपर्णा गुप्ता व तत्कालीन सीओ गोविंद नगर मनोज गुप्ता समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद शासन ने तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी को भी संजीत अपहरण व हत्या कांड मामले में कार्रवाई करते हुए हटा दिया था. कानपुर के बर्रा में संजीत अपहरण हत्याकांड में पुलिस को अभी तक संजीत का शव तो नहीं मिल, लेकिन इस मामले में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड की गई तत्कालीन एसएसपी अपर्णा गुप्ता को बहाल कर दिया है और जल्द ही उन्हें नई तैनाती मिलेगी. आईपीएस अपर्णा गुप्ता को शासन द्वारा जांच कमेटी ने निर्दोष पाया है.
कमेटी की जांच के मुताबिक अपर्णा गुप्ता ने हत्याकांड में आरोपी सभी लोगों को गिरफ्तार किया था. बल्कि मामले में पूरी टीम को लीड किया और गिरोह की घेराबंदी भी की थी. हालांकि घटना की जांच के बीच उन्हें परिवार वालों से बात करने का समय नहीं मिल पाया, जिसे परिवार वाले उनकी लापरवाही समझ रहे थे.