उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: IPS अपर्णा गुप्ता कोरोना संक्रमित - IPS अपर्णा गुप्ता कोरोना संक्रमित

यूपी के दक्षिणी कानपुर नगर की पूर्व एसपी अपर्णा गुप्ता कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. बताया जा रहा है कि अपर्णा कोरोना संक्रमित आरोपी के संपर्क में आई थीं.

IPS अपर्णा गुप्ता कोरोना संक्रमित.
IPS अपर्णा गुप्ता कोरोना संक्रमित.

By

Published : Aug 3, 2020, 1:57 AM IST

कानपुर:2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अपर्णा गुप्ता कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसके बाद उन्हें कानपुर के हैलट में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक अपर्णा गुप्ता एक कोरोना संक्रमित आरोपी के संपर्क में आई थीं. इसके बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

बताया जा रहा है कि बर्रा अपहरण कांड के आरोपी रामजी शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव हैं. आईपीएस अपर्णा गुप्ता ने बर्रा अपहरण कांड में खुद दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के आरोपी रामजी शुक्ला की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है. वहीं अपर्णा गुप्ता की तबीयत भी खराब थी. उनमें भी कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. वहीं रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोनापॉजटिव आई है.

कानपुर के बहुचर्चित संजीत यादव किडनैपिंग और हत्याकांड मामले में सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई की है. सीएम ने आईपीएस अपर्णा गुप्ता और तत्कालीन क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता समेत 4 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं पुलिस ने संजीत यादव की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक संजीत का शव बरामद नहीं हुआ है. दूसरी ओर संजीत के परिजन लगातार सीबीआई से जांच की मांग कर रहे थे. सीएम ने रविवार को मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details