कानपुर: बीती 3 जून को कानपुर में हुए हिंसा मामले (kanpur violence case) में एक नया मोड़ सामने आया है. गैंगस्टर बिल्डर हाजी वासी (Haji Wasi Builder Kanpur) के कारोबारी रिश्तेदार समाजवादी पार्टी के कद्दावर विधायक इरफान सोलंकी (Samajwadi Party MLA Irfan Solanki) से उजागर हो रहे हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने हाजी वासी सपा विधायक इरफान सोलंकी के बीच कनेक्शन और हिंसा में संलिप्प्ता जांच करने के आदेश दिए हैं. इस मामले पर सपा विधायक का कहना है कि किसी से व्यापारिक रिश्ते होना गुनाह नहीं है.
यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दस्तावेजों से पता चला था कि हाजी वासी की हमराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी पंजीकृत है. इसका पंजीकरण 25 जून 2013 में कराया गया था. वर्तमान में कंपनी में 5 सक्रिय निदेशक हैं. बिल्डर हाजी वासी के अलावा इस कंपनी में वसीम राइडर खदीजा तुल कुबरा सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी (irfan solanki wife name) नसीम सोलंकी और चाचा मेराज सोलंकी शामिल है. ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसे जांच के दायरे में लाया जाएगा. विधायक के खिलाफ जो खबरें चल रही हैं, उनकी जांच कराने के आदेश दिए गए हैं.