कानपुर:तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के चलते सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर लोगों को लुभाने के काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में घाटमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कृपाशंकर भी दिग्गज नेताओं के साथ गांव-गांव जाकर जनसमस्याओं की जानकारी लेते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के अनुसार, चिकित्सक रहे होने के कारण उनको जनता का स्नेह और सहानुभूति अधिक प्राप्त हो रही है.
बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कृपाशंकर ने बताया कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को जनता का सपोर्ट खुलकर मिलेगा. वहीं इस चुनाव में घाटमपुर से पूर्व सांसद रहे राजाराम पाल और राकेश सचान का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. हम लोग अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने के साथ जनसमस्याओं के विषय में जानकारी कर रहे हैं.
यह हैं घाटमपुर के रण में
घाटमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां उपेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ कृपाशंकर संखवार को प्रत्याशी बनाया गया है. समाजवादी पार्टी ने इंद्रजीत कोरी पर विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. वहीं बसपा की ओर से कुलदीप संखवार मैदान में हैं.