उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

kanpur news: 13.71 करोड़ रुपये से फूलबाग में बनेगा अंतरराष्ट्रीय तरणताल, ये सुविधाएं होंगी - कानपुर में अंतरराष्ट्रीय तरणताल

कानपुर के फूलबाग में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय तरणताल बनेगा. इसमें क्या-क्या सुविधाएं होंगी चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 27, 2023, 10:31 PM IST

कानपुर: अगर आप तैराकी के शौकीन हैं और चाहते हैं कि शहर में रहकर आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला तरणताल मिल जाए तो आपको बहुत दूर कहीं न जाकर बस फूलबाग पहुंच जाएं. दरअसल, कानपुर स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत यहां 13.71 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय तरणताल करीब 54 सालों बाद बन रहा है, जिसमें लांज म्यूजिक, सीसीटीवी, ओपन कैफे समेत कई अन्य आलीशान सुविधाएं होंगी यानि आप बिना किसी चिंता के यहां आराम से तैराकी कर सकेंगे. इस तरणताल की यह भी खासियत रखी गई है, कि इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तैराकी का लुत्फ उठा सकेंगे.

कानपुर के मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने अधीनस्थ अफसरों संग शुक्रवार को फूलबाग स्थित तरणताल का निरीक्षण किया. अफसरों ने उन्हें बताया कि 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. ऐसे में कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि हर हाल में मार्च 2023 तक इस तरणताल का काम पूरा कर लीजिए।,जिससे इसे जनता को समर्पित किया जा सके. इसके बाद गर्मी का मौसम होगा तो लोग तरणताल आना भी पसंद करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस तरणताल में बड़े सोलर सिस्टम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर रिसाइकिल की सुविधा होगी. साथ ही इस प्रोजेक्ट को स्पेशल कैटेगरी प्रोजेक्ट में रखा गया है. तरणताल के बायीं ओर जो मैदान जैसी जगह है, उसमें भविष्य में योग के सेशन आयोजित कराए जा सकेंगे. इस मौके पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, आरके सिंह, प्रणीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे.


ये रहीं विशेषताएं
1. यह तरणताल पूरी तरह से कवर्ड होगा साथ ही साल के 8 माह इसका उपयोग किया जा सकेगा.
2. अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग फेडरेशन “फिना” के नॉम्स के अनुसार इसे हर आयु वर्ग के लिए एक सुरक्षित स्वीमिंग पूल की तरह उपयोग में लाया जाएगा.
3. यह तरण ताल 50×18 मी. का होगा, जोकि ओलम्पिक के मानकों के अनुसार होगा. इसमें एक समय में 6 तैराकों द्वारा स्वीमिंग की जा सकेगी.
4. इस तरण ताल में राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजना किया जा सकेगा.
5. इस तरण ताल में प्रतियोगिता स्तर के सभी अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के उपकरण लगाये जाएंगे.
6. इस तरण ताल की ह्यूमिडिटी कन्ट्रोल के लिए रूफ वेन्टिलेटर का उपयोग किया जाएगा.
7. इस ताल में पर्याप्त एनर्जी एफिशिन्ट लाइटिंग की व्यवस्था होगी, जिससे लाभार्थी देर शाम तक इसका लाभ उठा सकेंगे.
8. इस परियोजना में छोटे आयु के बच्चों के आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए एक अतिरिक्त “स्प्लैश पूल एवं रेन फारेस्ट शॉवर”/“बेबी पूल” की भी सुविधा होगी.
9. इसमें एक ओपन कैफे की भी व्यवस्था होगी.
10. यह परिसर सीसीटीवी व वाइ-फाइ से लैस होगा.
11. इसमें लॉन्ज म्यूजिक की भी व्यवस्था होगी.
12. इस तरण ताल में पुरूषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होगा, जो अत्याधुनिक एवं लेटेस्ट सामग्री से निर्मित होगा.
13. इस तरण ताल के मानकों के कन्सलटेंसी के लिए स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इण्डिया (SAI) से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर ही इसे निर्मित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः kannauj news: सुब्रत पाठक बोले, अखिलेश यादव के कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर दिया विवादित बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details