कानपुर: सामान्य दिनों की तरह ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आला अफसर कार्यालय में अपना काम निपटा रहे थे. तभी ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर के पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो पहुंची, जिसमें शहर के रेउना थाना प्रभारी बनियान और गमछा पहने हुए महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी के साथ बैठे दिख रहे थे.
इस शर्मनाक मामले में ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने थाना प्रभारी रेउना श्रवण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया. ऐसी ही घटना इससे पहले कौशांबी जिले में हुई थी. जिसमें दारोगा जी बनियान और तौलिया में बैठकर महिला फरियादियों की समस्या सुन रहे थे. इस मामले में भी पुलिस ने दारोगा पर बड़ी कार्रवाई की थी.
दारोगा की हरकत पर क्या बोले अधिकारीःज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर ने कहा, कि कमिश्नरेट में सभी थाना प्रभारियों को अनुशासन के साथ ही काम करना होगा. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है, वहीं थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए रिजर्व पुलिस लाइंस भेज दिया गया. पुलिस के तमाम आला अफसरों ने जब रेउना थाना प्रभारी रहे श्रवण तिवारी की बनियान व गमछा वाली फोटो देखी, तो उनके मुंह से शब्द निकले- कम से कम वर्दी ही पहन लेते.