उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का 'ड्रेस कोड' फिर वायरल! बनियान-गमछा पहनकर दारोगा जी महिला सिपाही से कर रहे थे बात, हुआ एक्शन - बनियान गमछा पहनकर महिला सिपाही से बात

Kanpur Inspector Shameful Act : उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के रेउना थाना प्रभारी ने ये शर्मनाक हरकत की है. इस पर उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले में महिला सिपाही से भी पूछताछ की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:34 PM IST

कानपुर: सामान्य दिनों की तरह ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आला अफसर कार्यालय में अपना काम निपटा रहे थे. तभी ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर के पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो पहुंची, जिसमें शहर के रेउना थाना प्रभारी बनियान और गमछा पहने हुए महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी के साथ बैठे दिख रहे थे.

इस शर्मनाक मामले में ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने थाना प्रभारी रेउना श्रवण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया. ऐसी ही घटना इससे पहले कौशांबी जिले में हुई थी. जिसमें दारोगा जी बनियान और तौलिया में बैठकर महिला फरियादियों की समस्या सुन रहे थे. इस मामले में भी पुलिस ने दारोगा पर बड़ी कार्रवाई की थी.

दारोगा की हरकत पर क्या बोले अधिकारीःज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर ने कहा, कि कमिश्नरेट में सभी थाना प्रभारियों को अनुशासन के साथ ही काम करना होगा. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है, वहीं थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए रिजर्व पुलिस लाइंस भेज दिया गया. पुलिस के तमाम आला अफसरों ने जब रेउना थाना प्रभारी रहे श्रवण तिवारी की बनियान व गमछा वाली फोटो देखी, तो उनके मुंह से शब्द निकले- कम से कम वर्दी ही पहन लेते.

महिला सिपाही से भी होगी पूछताछःहालांकि, कार्रवाई के बाद आला अफसरों ने अब इस मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं. अफसरों का कहना है कि जो महिला आरक्षी फोटो में दिख रही है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. अफसरों का कहना था कि सभी थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी व डीसीपी जब वर्किंग पर रहेंगे तो उन्हें अपनी पुलिस यूनिफार्म में रहना होगा.

थाना प्रभारी पुलिस की करा रहे किरकिरीःशहर में जहां कुछ माह पहले ही कलक्टरगंज थाना प्रभारी रामजन्म गौतम को एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने 50 हजार रुपये घूस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, शहर के दो थाना प्रभारियों के बीच मादक पदार्थों की बिक्री के मामले में कुछ दिनों पहले ही शहर के काकादेव थाना प्रभारी को निलंबित किया गया था. अब, रेउना थाना प्रभारी को भी उनकी शर्मनाक हरकत के चलते लाइन हाजिर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का नया ड्रेस कोड! दारोगा जी अर्धनग्न होकर महिलाओं की सुन रहे शिकायत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट जमीन मामले में हस्तक्षेप से किया इंकार

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details