कानपुर:शहर में कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर चाहते हैं, कि अधीनस्थ पुलिसकर्मी कुछ ऐसे बेहतर काम करें. जिससे आला अफसरों की साख ऊंची हो. लेकिन, कुछ पुलिसकर्मी ऐसे है, जो कि अधिकारियों के आदेश को पलीता करने का काम कर रहे हैं. जिस कारण विभाग की जमकर किरकिरी होती है. इसी कड़ी में बिल्हौर में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पर एक महिला ने छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देख जब एसीपी ने जांच की तो वह भी हैरत में पड़ गए. सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पर लगे सभी आरोप सही पाए. इसके बाद फौरन ही एसीपी बिल्हौर ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
मंगलवार को होगा महिला का मेडिकल: इस मामले पर बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल कराने के लिए उसे अस्पताल भेजा गया था. हालांकि सोमवार को मेडिकल नहीं हो सका. जिसके चलते अब मंगलवार को मेडिकल कराया जाएगा.