उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में महिला से छेड़छाड़ व अश्लील बातें करने वाला दारोगा निलंबित - महिला से छेड़छाड़ दारोगा निलंबित

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, महिला के मेडिकल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Mar 27, 2023, 8:56 PM IST

कानपुर:शहर में कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर चाहते हैं, कि अधीनस्थ पुलिसकर्मी कुछ ऐसे बेहतर काम करें. जिससे आला अफसरों की साख ऊंची हो. लेकिन, कुछ पुलिसकर्मी ऐसे है, जो कि अधिकारियों के आदेश को पलीता करने का काम कर रहे हैं. जिस कारण विभाग की जमकर किरकिरी होती है. इसी कड़ी में बिल्हौर में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पर एक महिला ने छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देख जब एसीपी ने जांच की तो वह भी हैरत में पड़ गए. सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पर लगे सभी आरोप सही पाए. इसके बाद फौरन ही एसीपी बिल्हौर ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

मंगलवार को होगा महिला का मेडिकल: इस मामले पर बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल कराने के लिए उसे अस्पताल भेजा गया था. हालांकि सोमवार को मेडिकल नहीं हो सका. जिसके चलते अब मंगलवार को मेडिकल कराया जाएगा.

घंटों फोन कॉल पर बात करता था सब इंस्पेक्टर: एसीपी की जांच के दौरान महिला ने बताया, कि सब इंस्पेक्टर फोन पर घंटों बात करता था. अगर वह किसी वजह से बात न करे तो झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता था. इतना ही नहीं, वह अश्लील बातों करके मुलाकात करने का दबाव भी बनाता था. हालांकि, जब महिला ने उससे कहा कि वह उसकी शिकायत आला अफसरों से कर देगी तो सब इंस्पेक्टर ने महिला को जवाब दिया था, कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अब, पुलिस सभी फोन कॉल्स की रिकार्डिंग व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें-कानपुर देहात में जागते रहो मुहिम, गांव की गलियों में पुलिस अफसर दे रहे पहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details