कानपुर: काकादेव थाने के एक दारोगा का चेकिंग के दौरान गुटखा खाकर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर दारोगा का चालान काटा गया है.
कानपुर: दारोगा ने गुटखा खाकर थूका, वीडियो वायरल - kanpur today news
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दारोगा का गुटका खाकर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर दारोगा का चालान काटा गया.
गुटका खाकर थूकने पर एसपी ने की दरोगा पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार काकादेव थाने की पुलिस रावतपुर क्रॉसिंग के रेव मोती के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान थाने के अंडर ट्रेनी दारोगा अनिल कुमार दुबे गुटखा खाकर चेकिंग कर रहे थे. दारोगा बिना मास्क लगाए बाइक सवारों को रोककर चेकिंग कर रहे थे. तभी दारोगा को गुटखा खाता देख युवक आक्रोशित हो गया, जिसके बाद युवक ने नियमों का उल्लंघन कर रहे दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.