उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: प्रेम प्रसंग में हुआ दारोगा के बेटे का मर्डर, जिम मालिक ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या

कानपुर में दारोगा के बेटे के मर्डर को लेकर पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या होने का खुलासा किया है. जांच में जुटी पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को दबोच लिया है. गाड़ी में बैठाकर रास्ते में ही रिषभ की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को सचेंडी नहर में फेंक दिया गया.

etv bharat
दारोगा के बेटे के मर्डर का खुलासा

By

Published : Apr 12, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 1:16 PM IST

कानपुर: जिले में दारोगा के बेटे के मर्डर केस को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंधों के चलते हुई थी. रिषभ के करीबी साथियों ने उसे फोन कर बुलाया और गाड़ी में ही गला दबाकर मार दिया. वहीं, जिले की सचेंडी थाना क्षेत्र के तहत नहर में शव मिलने के बाद मृतक के पिता ने बर्रा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है.

बीती 7 अप्रैल को थाना बर्रा में रिषभ की मां उषा ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुमशुदा रिषभ का शव थाना क्षेत्र सचेंडी में नहर में बरामद हुआ था. इसके बाद रिषभ के पिता राकेश कुमार ने थाना बर्रा में 8 अप्रैल को अपहरण समेत मर्डर का केस दर्ज कराया था. बता दें कि मृतक के पिता राकेश कुमार कानपुर देहात दारोगा के पद पर तैनात हैं. जांच में जुटी पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को दबोच लिया है. दोनों की पहचान अभय प्रताप सिंह व अमित यादव के रूप में हुई है.

दारोगा के बेटे के मर्डर का खुलासा

यह भी पढ़ें- यूपी का माफियाराज: गर्लफ्रेंड, महंगी गाड़ियों के शौकीन 'सुपारी किलर' की खूनी दास्तां


पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल की शाम को रिषभ के करीबी साथी द्वारा उसके मोबाइल पर कॉल करके घर से दूर बुलाया गया था. इसके बाद गाड़ी में बैठाकर रास्ते में ही रिषभ की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को सचेंडी नहर में फेंक दिया गया.

महोबा की एक महिला से टीपू साहू एवं रिषभ का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते महोबा में जिम चलाने वाले टीपू ने अन्य साथियों तौफीक उर्फ मामू, अभय प्रताप सिंह, अमित यादव के साथ मिलकर रिषभ की हत्या कर दी. पुलिस टीपू और तौफीक की तलाश में दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 12, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details