उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की कोर्ट मैरिज की जांच से नाराज थे परिजन, दारोगा को फंसाने के लिए बनाया फर्जी वीडियो

कानपुर में महिला के साथ अभद्रता (inspector misbehaving with woman) मामले में पुलिस ने दावा किया है कि दारोगा को जानबूझकर फंसाया गया था. बेटी के कोर्ट मैरिज के मामले में दारोगा के विवेचना से नाराज होकर परिजनों ने फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया था.

Etv Bharat
ककवन थाना कानपुर

By

Published : Dec 26, 2022, 6:00 PM IST

कानपुर में महिला के साथ पुलिस दारोगा द्वारा अभद्रता का वायरल वीडियो

कानपुरःशहर के ककवन थाना क्षेत्र में दारोगा द्वारा महिला के साथ अभद्रता (inspector misbehaving with woman) के वायरल वीडियो मामले की जांच में दारोगा निर्दोष पाया गया है. पुलिस के अनुसार दारोगा की तहरीर पर महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने दावा किया है कि दारोगा को झूठे मुकदमें में फंसाने के लिए महिला और परिजनों द्वारा दोनों को कमरे में बंद करके बाहर खिड़की से वीडियो बनाया गया था.

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में पाया गया विवेचना के लिए गए दारोगा से वादी पक्ष की महिला और परिवारीजनों ने मारपीट की थी. दारोगा वादी पक्ष के घर नोटिस पर हस्ताक्षर कराने गए थे. इसी दौरान महिला और उसके परिजनों ने दारोगा के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी. दारोगा को फंसाने के लिए परिजनों ने महिला के साथ एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर खिड़की से वीडियो बनाने लगे.

इस दौरान महिला ने भी अपने कपड़े फाड़ने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए दारोगा ने महिला के हाथ पकड़ लिए. इसके बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला के परिजनों ने बाहर खिड़की से वीडियो बना रहे थे. लेकिन किसी ने भी दोनों को कमरे से बाहर निकालने की कोशिश नहीं की. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने बड़ी मुश्किल के बाद दारोगा को वादी पक्ष के परिजनों से छुड़वाया. वायरल वीडियों की जांच में दारोगा पर महिला के साथ अभद्रता के आरोप झूठे हैं. दारोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

कानपुर में महिला के साथ पुलिस दारोगा द्वारा अभद्रता का वायरल वीडियो

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि ककवन थाना क्षेत्र के विषधन गांव की एक युवती ने दूसरे जिले के युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया था. इसके बाद 3 दिसंबर को युवती के पिता ने ककवन थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जांच कर रहे दारोगा गर्वित त्यागी ने दोनों को ढूंढ लिया था. इसके बाद उन्होंने बताया कि दोनों बालिग हैं और शादी कर चुके हैं.

इसी मामले को लेकर दारोगा गर्वित त्यागी एक सिपाही के साथ रविवार को वादी के घर गए थे. दारोगा ने विवेचना की फाइल रिपोर्ट लगाने की बात कहकर युवती के पिता को नोटिस पर साइन करने के लिए कहा. इस पर परिजन अचानक भड़क गए. उन्होंने सिपाही और दारोगा के साथ अभद्रता की. सिपाही मौके से भाग निकला वहीं दारोगा को परिजनों ने बंधक बना लिया. उसके बाद दारोगा के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी तक फाड़ दी. परिजन चाहते थे कि युवक और युवती को परिजनों को सौंप दिया जाए.

ये भी पढ़ेंःककवन में दारोगा ने महिला से किया दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details