उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत दो घायल, एक गिरफ्तार - encounter in ghatampur kanpur

घाटमपुर पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में घाटमपुर थानाध्यक्ष को गोली लगी है. इस दौरान एक आरोपी भी घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन के साथ फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
घाटमपुर पुलिस

By

Published : Jul 4, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 5:05 PM IST

कानपुर: गोकशी की सूचना पर घाटमपुर थाना क्षेत्र के मूसानगर रोड पर एक ट्यूबवेल में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर गोकशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान घाटमपुर थानाध्यक्ष दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोकश के पैर में गोली लगी है. इस दौरान दो गोकश फरार हो गए. पुलिस ने घायल गोकश और घाटमपुर थानाध्यक्ष को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया है. जहां टॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर पुलिस ने मौके से गोकशी का सामान बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह रविवार की रात क्षेत्र में गश्त कर थे. तभी उन्हें मुखबिर ने मूसानगर रोड पर एक ट्यूबवेल में गोकशी होने की सूचना दी. जानकारी मिलते ही वह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पर तीन लोग मौजूद थे और पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग कर दी. इस दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से थानाध्यक्ष घायल हो गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो घाटमपुर नगर नौबस्ता पूर्वी निवासी गोकश दिलशाद के दाहिने पैर में गोली लगी. इस दौरान दो गोकश मौके से भाग निकले.

जानकारी देते हुए सुशील कुमार दुबे क्षेत्राधिकारी

पुलिस ने घाटमपुर थानाध्यक्ष समेत घायल गोकश को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार कर दोनों को हैलट रेफर कर दिया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ में घाटमपुर थानाध्यक्ष को गोली लगने की जानकारी होते ही घाटमपुर सीओ सुशील कुमार दुबे सर्किल फोर्स के साथ घाटमपुर सीएचसी पहुंचे. वहां उन्होंने घाटमपुर थानाध्यक्ष एसके सिंह के हालचाल और घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-मैनपुरी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

मामले में घाटमपुर सीओ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार गोकश दिलशाद के पास से पुलिस को एक देशी तमंचा, गोकशी में इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी, चाकू और चापड़ मिला है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. उन्होंने बताया कि दिलशाद का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अंधेरे का फायदा उठाकर दो गोकश मौके से भाग निकले. उनकी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 4, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details