उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दारोगा ने थाने में युवक को दिया थर्ड डिग्री, वीडियो वायरल

यूपी के महानगर कानपुर में एक थाने में युवक को थर्ड डिग्री ट्रार्चर देने का वीडियो वायरल हुआ है. सचेंडी थानाध्यक्ष ने एक युवक को खंभे में बांधकर मानवता और कानून को तार-तार करते हुए उसकी पट्टे पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. मामले पर एसपी ग्रमीण प्रद्युमन सिंह ने जांच किये जाने की बात कही है.

दोरागा ने थाने में युवक को किया थर्ड डिग्री टार्चर

By

Published : Nov 8, 2019, 4:46 PM IST

कानपुरः पुलिस का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है, थाना सचेंडी में पुलिस के थर्ड डिग्री टार्चर का वीडियो वायरल हुआ है. सचेंडी थाना अध्यक्ष ने मानव अधिकार को ताक पर रखते हुए एक युवक को खंभे में बांदकर पट्टे से बेरहमी से पीटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दोरागा ने थाने में युवक को किया थर्ड डिग्री टार्चर, वीडियो वायरल.
थर्ड डिग्री टार्चर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वीडियो में सचेंडी थाना अध्यक्ष शेष नारायण पांडे एक युवक को खंभे में बांधकर पुलिस के पट्टे से बेरहमी से पीटते हुए साफ नजर आ रहे हैं. युवक चीखता रहता है, लेकिन एसओ का दिल तक नहीं पसीजता और वे उस पर पट्टे चलाते रहते हैं. बरहहाल, किस आरोप में दोरागा ने पिटाई की है, यह नहीं पता चल सका है.

पढ़ेंः-IIT कानपुर में भारत का पहला मेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र

शेष नारायण पांडे हमेशा विवाद में घिरे रहते हैं. इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले ट्रिपल मर्डर में लापरवाही बरतने पर महाराजपुर थाने से वह लाइन हाजिर भी हुए थे. बताया जाता है कि अधिकारियों के करीबी होने के कारण उन्हें जल्दी छुटकारा मिल गया. इसी कारण आरोपो में भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

थाना सचेंडी से किसी को पीटने का मामला सामने आया है. इस संबध में क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमुक्ति जी को जांच दी गई है. इसकी विस्तृत जांच करने पर जो भी पुलिसकर्मी दोसी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रद्युमन सिंह, एसपी ग्रमीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details