उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जमीनी विवाद में जिंदा जलाए गए बाप की मौत, बेटा गंभीर - kanpur mla abhijit singh sanga

जनपद में 17 अक्टूबर को हुए जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान दबंगों ने पिता-पुत्र को जला दिया था. वहीं शनिवार सुबह लखनऊ मेडिकल कॉलेज में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर दारोगा और सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं.

दरोगा और सिपाही निलंबित
दरोगा और सिपाही निलंबित

By

Published : Oct 24, 2020, 2:27 PM IST

कानपुर:जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव में 17 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान दबंगों ने पिता होरीलाल और उसके बेटे पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था, जहां शनिवार सुबह लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में होरीलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इसी कड़ी में एसएसपी के निर्देश पर साढ थाना के हल्का दारोगा और बीट के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर राजनीति पहले ही शुरू हो गई थी. इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

क्या था पूरा मामला
साढ थाना क्षेत्र के चिरली गांव के रहने वाले होरीलाल दर्जी का पड़ोसी राघवेंद्र सिंह उर्फ राजू से काफी समय से विवाद चल रहा था. 17 अक्टूबर शाम राजू ने होरीलाल के परिवार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी थी. इसका विरोध करने पर राजू और उसके बेटे ने होरीलाल के परिवार के साथ मारपीट करने के दौरान होरीलाल और उसके बेटे सत्यम पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था, जहां पति को आग की लपटों में देख होरीलाल की पत्नी शांता भी बचाने के कारण झुलस गई थीं. पीड़ित के परिवार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने देर रात फ़रार राजू और उसके परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

सियासी हलचल हुई तेज
घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे होरीलाल, सत्यम और उसकी पत्नी शांता को कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया था. विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने इस घटनाक्रम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया था, जिसके बाद होरीलाल और उसके पुत्र सत्यम को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया था. वहीं सपा के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था.

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती होरीलाल की हालत शुक्रवार शाम अचानक बिगड़ना शुरू हो गई. डॉक्टरों ने होरीलाल को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. इसी बीच एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव से रिपोर्ट लेकर साढ थाना के हल्का प्रभारी कृष्ण मोहन और बीट कांस्टेबल मानसिंह को निलंबित कर दिया है. एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि इस घटना के चलते गांव में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details