कानपुर देहात:प्रदेश सरकार गोशालाओं को लेकर सख्त नजर आ रही है. योगी सरकार ने गोशाला को लेकर जिलाधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी है. इसी क्रम में कानपुर देहात के जिलाधिकारी ने लापरवाह और दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी ने दिखाई सख्ती
- जिले के पुखराया कस्बे में गोशाला निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के सामान का उपयोग किया गया.
- इसकी शिकायत जनपद के जिलाधिकारी से की गई.
- शिकायत के बाद जिलाधिकारी सख्त दिखे.
- ठेकेदार और इंजीनियर समेत जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे डाले.
- इतना ही नहीं दोषी होने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही.