उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: गोशाला में अनियमितता पर डीएम ने दिए अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश - कानपुर देहात जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने गोशाला निर्माण में अनियमितता को लेकर सख्ती दिखाई है. जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी दोषियों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश.

By

Published : Dec 24, 2019, 9:45 PM IST

कानपुर देहात:प्रदेश सरकार गोशालाओं को लेकर सख्त नजर आ रही है. योगी सरकार ने गोशाला को लेकर जिलाधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी है. इसी क्रम में कानपुर देहात के जिलाधिकारी ने लापरवाह और दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश.

जिलाधिकारी ने दिखाई सख्ती

  • जिले के पुखराया कस्बे में गोशाला निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के सामान का उपयोग किया गया.
  • इसकी शिकायत जनपद के जिलाधिकारी से की गई.
  • शिकायत के बाद जिलाधिकारी सख्त दिखे.
  • ठेकेदार और इंजीनियर समेत जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे डाले.
  • इतना ही नहीं दोषी होने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही.

ये भी पढ़ें- अखिलेश की फ्लीट निकलते ही रोड हुआ जाम, मरीज लेने जा रही एम्बुलेंस फंसी

अकबरपुर और रसूलाबाद क्षेत्र में कान्हा नाम से गोशाला है. जो कि संचालित हो चुकी है. पुखराया में बनी गोशाला में घटिया क्वालिटी की गोशाला में निर्माण कार्य किए जाने की बात सामने आई है. इसको लेकर जांच टीम गठित कर दी गई है. जो अधिकारी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, कानपुर देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details