कानपुर:जिले में एक निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण शुक्रवार को मासूम की मौत का मामला सामने आया है. निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी निजी अस्पतालों के डाॅक्टर और संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंमामा किया. मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है.
कानपुर: अस्पताल की लापरवाही से मासूम की मौत - परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में निजी अस्पताल में मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
जानकारी देते मृत बच्ची के परिजन.
परिजनों का आरोप है कि बच्ची को बुखार आ रहा था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाॅक्टरों ने पहले मामूली बुखार बताकर भर्ती कर लिया. मृत बच्ची के परिजन आशुतोष ने बताया कि डाॅक्टरों ने 12 हजार रुपये भी जमा करा लिए और उसके बाद अचानक बताया गया कि बच्ची की मौत हो गई है.
इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.