कानपुर: जिले में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रोजाना हजारों की संख्या में कोविड के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं रिकॉर्ड मौतों से हड़कंप मचा हुआ है. कोविड व नॉन कोविड मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. इस बीच कुछ ऐसी तस्वीर सामने आईं हैं, जिसको देखकर लोगों के मन में दहशत पैदा हो गई है. इस आपदा में अब अंतिम विदाई के लिए 4 कंधे नसीब नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही हृदय विदारक दृश्य शुक्रवार को देखने को मिला, जिसमें मासूम बच्चे अपने पिता को कंधा देने का प्रयास कर रहे हैं.
हृदय विदारक: अर्थी उठाने के लिए नहीं मिले 4 लोग, मासूम बच्चों ने दिया कंधा - childrens gave shoulder of his father dead body
कानपुर में व्यक्ति की पेट में इन्फेक्शन से मौत हो गई. जिसके बाद कोविड के डर से अर्थी को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिले. ऐसे में मासूम बच्चों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया.
इसे भी पढ़ें-बेटी ने 5 दिन तक मांगा चंदा... फिर किया मां का अंतिम संस्कार
अर्थी को कंधा देने के लिए आगे नहीं आया कोई
मामला कानपुर महानगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे मैदान का है. जहां पर एक गरीब परिवार झोपड़ी डालकर रहता है. घर के मुखिया के पेट में इंफेक्शन था और इलाज के अभाव में उसकी जान चली गई. जान जाने के बाद गरीब परिवार अर्थी को कंधा देने के लिए आसपास के लोगों से गुहार लगाता रहा, लेकिन कोरोना की दहशत के चलते कोई मदद को आगे नहीं आया. अंत में मृतक के मासूम बच्चे पिता को कंधा देने का प्रयास करते रहे. ये दशा देख वहां मौजूद महिलाएं रो रही हैं. हालांकि एक दो लोगों का दिल पसीजा और उन्होंने अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट तक पहुंचाया. तब जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हुई.