कानपुरःछत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं संगठन की ओर से जनपद के 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए पहल की गई है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सामग्री का वितरण किया.
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, राज्यमंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और कुलपति विनय कुमार पाठक की मौजूदगी में राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जियो टैगिंग पोर्टल का भी शुभारंभ किया.
उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे परिवारजनों के साथ इन आंगनबाड़ी केंद्रों में जाएं और बच्चों को तोहफे देकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरें. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण की बात भी कही.
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि जो भी सामग्री उन्हें मिली है उन्हें बच्चों को खेलने के लिए दें. इसके साथ ही राज्यपाल ने विवि से सभी छात्राओं के खून की जांच कराने की बात भी कही ताकि उनकी बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सके. साथ ही उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध पुरजोर तरीके से लोगों को जागरूक करने की अपील भी की.