कानपुर: यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. अब एक ऐसा कारनाम किया है, जिससे मानवता की सारी हदें पार हो गई हैं. दरअसल, कानपुर पुलिस पर एक गर्भवती महिला व उसके पति को पीटने और अभद्रता करने का आरोप है. घटना रविवार देर रात शहर के सीसामऊ थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है. गांधी नगर में मकान मालिक व किराएदार के बीच कुछ विवाद चल रहा था. पुलिस इसी विवाद के सिलसिले में किराएदार के घर मकान खाली कराने के लिए पहुंची थी.
पीड़िता का आरोप है कि जब पुलिसकर्मी मकान खाली कराने के लिए पहुंचे तो उसने बताया कि वह गर्भवती है, इसलिए घर खाली करने के लिए उसने 2 दिनों का समय मांगा था. लेकिन पुलिसकर्मियों ने बिना कोई बात सुने घर का सामान निकालकर फेंकना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि जब उसके पति ने पुलिस से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की और भद्दी-भद्दी गालियां दीं. पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसकी भी पिटाई कर दी.
वहीं, महिला के 7 वर्षीय बेटे ने बताया कि घर में एक कागज लेकर सादी वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी आए थे. वह मकान खाली करने की बात कह रहे थे. जब उसके पिता ने पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट की. मारपीट करते हुए उसके पिता को जीप में बैठकर ले गए. पीड़ित पक्ष के बेटे ने बताया कि पुलिसकर्मी उसके पिता को ले जाते समय पेशाब पिलाने की धमकी दे रहे थे.