उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर पहुंचे इंफोसिस के संस्थापक, कहा- इंसान की जगह नहीं ले सकतीं मशीनें

By

Published : Jun 29, 2019, 3:53 PM IST

इंफोसिस कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति आईआईटी कानपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार में कमी नहीं है, सिर्फ नौकरी का स्वरूप बदल गया है.

नारायण मूर्ति ने कहा रोजगार में कमी नहीं है.

कानपुर: आईआईटी कानपुर में आयोजित 52वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने इंफोसिस कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति कानपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से बदलाव हुआ है, उसी तेजी से रोजगार के तरीके भी बदले हैं. नारायण मूर्ति ने कहा कि लोगों का इंडस्ट्री हमेशा स्वागत करती है जरूरत है तो युवाओं को अपने अंदर स्किल डेवलप करने की.

नारायण मूर्ति ने कहा रोजगार में कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि:
मौजूदा समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग 3D प्रिंटिंग जैसी तकनीक का है.
इंसान की तरह काम करने वाले रोबोट और मशीनें तैयार की जा रही हैं.
यह मशीनें कभी भी इंसान की जगह नहीं ले पाएंगी.
मशीन सिर्फ वही काम करेगी जो उसको इंस्ट्रक्शन दिया जाएगा.
इंसान का दिमाग हर पल कुछ अलग सोचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details