कानपुर: देश भर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बाद सारी आर्थिक गतिविधियां रुक गई हैं, जिसकी वजह से देश को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. देश की औद्योगिक इकाइयों, व्यापार सभी क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है.
कानपुर: पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से उद्योग जगत में खुशी
पीएम मोदी ने लघु मध्यम उद्योग समेत सभी सेक्टर को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर के औद्योगिक जगत में खुशी का माहौल है.
आलोक अग्रवाल, अध्यक्ष, आईआईए.
जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान करते हुए लघु और मध्यम उद्योग समेत सभी सेक्टर को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. जिससे औद्योगिक जगत में खुशी है कि इससे उनकी अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी.