कानपुर: जब खेल के मैदान में आप उतरें और किसी भी खेल में हाथ आजमाएं तो हमेशा यही सोचें कि मुझे इस खेल का नंबर वन खिलाड़ी बनना है, अगर यही मानसिकता बनी रहेगी, तो निश्चित तौर पर आप सफल जरूर होंगे. अगर, निराश या हताश होंगे, तो कभी खेल में सफलता नहीं मिल सकती है. शुक्रवार को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव और अर्जुन अवार्ड विजेता कमलेश मेहता ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत कर यह बातें कहीं.
खिलाड़ी कभी हारता नहींःभारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव कमलेश मेहता ने कानपुर "द स्पोर्ट्स हब" में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने "पैरा ओलंपिक" खेलों के दौरान खिलाड़ियों से संवाद किए थे, कि एक खिलाड़ी मैदान में जब जाता है, तो वह या तो जीतता है या कुछ सीखता है. एक खिलाड़ी कभी हारता नहीं है. बस हमें भी इसी सोच को बरकरार रखना है. एक अच्छा टेबल टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए रोना भी होगा और दु:ख भी सहना होगा.
नेशनल रैंकिंग में अब ओपन एंट्रीःअर्जुन अवार्ड विजेता कमलेश मेहता ने कहा कि महासंघ द्वारा टेबल टेनिस में नेशनल रैंकिंग को लेकर ओपन एंट्री का नियम बनाया गया है. इससे खिलाड़ियों को एक स्तरीय मंच मिल सकेगा. इसके साथ ही जहां-जहां टेबल टेनिस के आयोजन होंगे, वहां ओपन ड्रॉ होगा, जिससे आप घर बैठे ही मैच की पूरी जानकारी ले सकते हैं. ओपन ड्रॉ के चलते किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि हम रैंकिंग बेस को बढ़ा रहे हैं, ताकि, जब भारत के खिलाड़ी अन्य देशों में जाएं तो वह अपनी रैंकिंग बता सकें.