कानपुर: 1 जून से चलने वाली 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर स्टेशन पर प्रवेश, निकासी समेत अन्य व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है. स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों का प्रवेश कैंट और सिटी साइड और निकास सिटी साइड से होगा.
स्टेशन निदेशक ने दी जानकारी
यह यात्री जीआरपी और आरपीएफ थाना के पास स्थित फुट ओवरब्रिज से बाहर जाएंगे, बाकी अन्य ट्रेनों के यात्री कैंट साइट से निकलेंगे. स्टेशन निर्देशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी एसएसपी अनंत देव तिवारी, एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव संग बैठक हुई. जिसमें व्यवस्थाओं में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है.