उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 4, 2020, 6:24 PM IST

ETV Bharat / state

कई ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन, कुछ अगले आदेश तक चलती रहेंगी

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है और कुछ ट्रेने अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया है. किस ट्रेन के समय में परिवर्तन हुआ है और कौन सी ट्रेनें चलती रहेंगी यहां देखिए...

कानपुर सेंट्रल.
कानपुर सेंट्रल.

कानपुर: रेलवे ने राजेन्द्र नगर पटना-नई दिल्ली, दरभंगा नई दिल्ली समेत चार विशेष जोड़ी ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. वहीं, रेलवे अधिकारियों ने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया है.


ट्रेनों के समय में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 05004 गोरखपुर कानपुर विशेष ट्रेन गोरखपुर से रात 11:20 बजे चलकर दोपहर 11:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 12:20 बजे अनवरगंज स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4:40 बजे अनवरगंज से चलकर 4:50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और सुबह 6:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 02309 राजेंद्र नगर से नई दिल्ली 4 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी. राजेंद्र नगर से यह ट्रेन शाम 7:10 बजे चलकर रात 2:15 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी और सुबह 7:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 02393 राजेंद्र नगर से नई दिल्ली अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी. राजेन्द्र नगर से यह ट्रेन शाम 7:25 बजे चलकर पटना, मिर्जापुर होते हुए रात 2:25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी, जबकि सुबह 7:55 बजे नई दिल्ली पहुंचने का समय है. वहीं, ट्रेन नंबर 02565 दरभंगा नई दिल्ली विशेष ट्रेन 4 दिसंबर से अगले आदेशों तक प्रतिदिन चलाई जाएगी. दरभंगा से यह ट्रेन सुबह 8:26 बजे चलेगी और रात को 10:48 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी, जबकि नई दिल्ली सुबह 5:15 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details