उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी में छोड़ी गईं 1.50 लाख भारतीय मेजर कोर्प मछलियां

कानपुर में शुक्रवार को अटल घाट से गंगा में 1.50 लाख भारतीय मेजर कोर्प मछलियां प्रवाहित की गईं. भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने सभी डेढ़ लाख मछलियों को गंगा में प्रवाहित किया.

Etv Bharat
गंगा में भाजपा विधायक समेत अन्य लोगों ने मछलियों के बच्चे किए प्रवाहित

By

Published : Oct 8, 2022, 8:15 AM IST

कानपुर: गंगा नदी में वैसे तो पहले से कई प्रजातियों की मछलियां मौजूद हैं. हालांकि, शुक्रवार को अटल घाट पर 1.50 लाख भारतीय मेजर कार्प मछलियों को गंगा में जीवन के लिए छोड़ दिया गया. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हुई इस कवायद के दौरान भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी और राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो के कई विशेषज्ञ मौजूद रहे.

भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय मूल की मत्स्य सम्पदा का संरक्षण कर जलीय पर्यावरण संतुलन करना है. साथ ही नदियों की निर्मलता को बढ़ाना और मछुवारा समाज का आर्थिक उत्थान है. उन्होंने घाट पर मौजूद सभी लोगों से कहा कि गंगा को दूषित न करें. इस मौके पर उक्त विशेषज्ञों की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जानकारी भी सभी को दी गई. इस मौके पर श्रवण कुमार निषाद, किरन निषाद, उमेश निगम, रमेश वर्मा, हर्ष चौहान, प्रेम प्रकाश निषाद, डीएफओ श्रद्धा यादव आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े-गंगा को स्वच्छ करेंगी मछलियां, 70 हजार की हुई रैंचिग


जब मत्स्य मंत्री ने छोड़ी थीं मछलियां तो हजारों ने तोड़ दिया था दम: घाट पर मौजूद लोगों का कहना था कि शुक्रवार को सुहावना मौसम होने के चलते अधिकतर मछलियां जीवित बनीं रहीं. जबकि, कुछ दिनों पहले जब इसी घाट पर मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मछलियों को गंगा में प्रवाहित किया था तो हजारों की संख्या में मछलियों ने घाट पर ही दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गईं लाखों मछलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details