उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीनपार्क के साथ ही अब कमला क्लब की टू लेयर पिच पर अभ्यास करेंगे भारतीय क्रिकेटर - ग्रीनपार्क स्टेडियम

कानपुर शहर के कमला क्लब में बीसीसीआई पिच क्यूरेटर ने पहली बार टू लेयर पिच बनाई है. यहां यहां भी क्रिकेट के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे.

कमला क्लब की टू लेयर पिच
कमला क्लब की टू लेयर पिच

By

Published : Mar 29, 2023, 6:11 PM IST

कमला क्लब की टू लेयर पिच पर अभ्यास करेंगे भारतीय क्रिकेटर

कानपुर:बात जब क्रिकेट की होती है तो शहर में गंगा किनारे बसे 70 साल पुराने ग्रीनपार्क स्टेडियम का नाम सबके सामने उभरता है. हालांकिजब किसी एक टीम के खिलाड़ी पिच पर नेट प्रैक्टिस के लिए मौजूद होते हैं तो कई अन्य खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब भारतीय क्रिकेटर ग्रीनपार्क स्टेडियम के साथ ही शहर के जरीब चौकी के पास बने कमला क्लब में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे.

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने कमला क्लब में नई टू लेयर पिच तैयार की है. उनका दावा है कि तीन अलग-अलग टू लेयर पिच पर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अच्छे से अभ्यास कर सकेंगे.

50 से 60 साल पुराना है कमला क्लब: बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि शहर में ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाद कमला क्लब ऐसा स्थान है, जहां रणजी ट्राफी के मैच कराए जाते हैं. यह मैदान 50 से 60 साल पुराना है. इस मैदान पर अंडर-19 समेत अन्य ट्रायल के मैच भी कराए जाते हैं. उन्होंने बताया कि अब भविष्य में जब भी यहां की पिच पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराना होगा तो हमेशा के लिए हमारे पास एक विकल्प मौजूद रहेगा.


जहां पानी की कमी होती है, वहां थ्री लेयर पिच का होता उपयोग:पिच क्यूरेटर शिवकुमार से जब यह सवाल किया गया कि आखिर इस पिच को टू लेयर पिच के प्रारूप पर क्यों तैयार किया? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि आमतौर पर क्रिकेट की दुनिया में सिंगल लेयर व थ्री लेयर पिच का उपयोग किया जाता है. हालांकि जहां मौसम अक्सर गर्म रहता है, वहां थ्री लेयर पिच का उपयोग सर्वाधिक होता है. ऐसे में एक शोध कार्य के रूप में इस टू लेयर पिच को बनाया है. इसमें पानी का प्रयोग बहुत कम करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कमला क्लब में पिच जुलाई में बनाना शुरू किया था और जनवरी में तैयार कर दिया.

यह भी पढ़ें:kanpur News: कानपुर को स्पोर्ट्स सिटी बनाने की तैयारी, ग्रीनपार्क में मिलेगी आधुनिक जिम व विजिटर गैलरी की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details