उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ग्रीनपार्क स्टेडियम की दूधिया रोशनी में बहाया पसीना

भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार शाम कानपुर पहुंचे. शहर पहुंचते ही वह ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंच गए. यहां दूधिया रोशनी में उन्होंने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.

etv bharat
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

By

Published : Sep 7, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 8:31 PM IST

कानपुर:भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार दोपहर 3:25 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे. वह शाम 5:30 बजे कानपुर पहुंच गए. शाम करीब सात बजे वह ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंचे. यहां दूधिया रोशनी में उन्होंने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया. वह यहां सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2 (Road Safety World Series) में भाग लेने के लिए आए हैं. वह दस सितंबर को ब्रायन लारा के खिलाफ उतरेंगे.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार को कानपुर पहुंचे. लैंडमार्क होटल में तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे कमरे में चले गए. शाम 7 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम नेट प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. युसुफ पठान ने उनको गेंदबाजी की. इस दौरान सचिन ने कई मास्टर शॉट खेले. इस दौरान सचिन की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों का हुजूम स्टेडियम में मौजूद रहा.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ग्रीनपार्क स्टेडियम की दूधिया रोशनी में बहाया पसीना.

आठ सितंबर को श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या, तिलकरतने दिलशन, जोंटी रोड्स समेत अन्य खिलाड़ियों का कानपुर में आगमन होगा. इसके अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इस सीरिज में भाग लेने के लिए शहर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः ग्रीनपार्क में सचिन तेंदुलकर का सामना करने उतरेंगे ब्रॉयन लारा

Last Updated : Sep 7, 2022, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details