कानपुरः उत्तर पूर्वी अर्फीका का सबसे बड़ा देश सूडान पिछले 13 दिनों से गृह युद्ध में घिरा हुआ. सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच चल रही इस जंग में अब तक 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. सूडान में भारतीय समुदाय की भी एक बड़ी आबादी रहती है, जो इस गृह युद्ध के चलते अपनी जान बचाकर वहां से निकलने को मजबूर हैं. स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी के जरिए सूडान में फंसे भारतीयों को रेस्क्यू करना शुरू किया. ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक भारतीय वायु सेना और नौ सेना ने मिलकर 1000 भारतीयों की स्वेदश वापसी कराई है. इनमें उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं. गुरुवार तक कानपुर में 27 और गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिकों की घर वापसी हुई.
कानपुर के सचेंडी थाना के अंतर्गत सूडान से लौटे भारतीय दल का एसीपी पनकी निशांक शर्मा की मौजूदगी में स्वागत किया गया. यहां एसीपी ने इन लोगों को जलपान कराया. इसके बाद उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई. वहीं, गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिकों में देवरिया के 12, कुशीनगर के 13, गोरखपुर के 5 और सिद्धार्थनगर के एक नागरिक गुरुवार को अपने घर लौटे.