कानपुरःग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 से 29 नवंबर के मध्य भारत बनाम न्यूजीलैंड (India V/s New Zealand Test) के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच होना है. इसके लिये कमिश्नरेट पुलिस ने मैदान से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थान को मजबूत सुरक्षा घेरे में रखने की व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिए दो डीसीपी स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक होने की संभावना न रहे. वहीं, मैदान के अंदर से लेकर बाहर और खिलाड़ियों के होटल तक पैनी नजर रखी जाएगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बीसीसीआई से प्राप्त सूचना के अनुसार टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी शुक्रवार 19 नवंबर को लैंड मार्क होटल पहुंचेंगे. जबकि इंडिया टीम के शेष खिलाड़ी और न्यूजीलैंड टीम के समस्त खिलाड़ी 22 नवंबर को आएंगे. टेस्ट मैच से पहले 23 और 24 नवंबर को दोनों टीमें सुबह 10:00 से 1:00 तक और शाम 2:00 से 5:00 तक करेंगी. दोनों टीमें अलग-अलग समय पर नेट प्रैक्टिस करेंगी.
मैच के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए ग्रीन पार्क की व्यवस्था को 11 जोन में विभाजित किया गया है. जिसमें एक इनर और आउटर कार्डन बनाए गए हैं. इनर कार्डन को 1 से 5 तक तथा ग्रीन पार्क के आउटर कार्डन को तीन जोन 6,7,8 में बांटा गया है. ग्रीन पार्क के बाहर यातायात को सुचारू रूप से चलाने, पार्किंग आदि की व्यवस्था को सही रखने जोन 9 और 10 और खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान होटल लैंडमार्क को जोन नंबर 11 बनाया गया है. प्रत्येक जोन का इंचार्ज एडिशनल डीसीपी या एसीपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है. वहीं, बीसीसीआई की तरफ से यूपीसीए के वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर और सिक्योरिटी इंचार्ज मेजर S.B सिंह नियुक्त किए गए हैं.