कानपुर: वातावरण में एडीज मच्छरों और वायरस की सक्रियता से डेंगू और वायरल बुखार जानलेवा साबित हो रहा है. क्योंकि डेंगू और वायरल बुखार की वजह से अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
डेंगू के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी. कानपुर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय में डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां पर आने वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है और डाक्टरों की एक टीम दिन-रात उनका इलाज करने में लगी हुई है.
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी
कानपुर महानगर में पसरी गंदगी से एडीज मच्छरों की वजह से डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. वातावरण में सक्रीय जटिल वायरस की वजह से वायरल बुखार ने लोगों को जकड़ रखा है. कानपुर के मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय में इस समय दूर दराज के अलावा कानपुर से भी लोग पहुंच रहे हैं. मरीजों की जांच में कई लोगों में डेंगू की पुस्टि हुई है और यंहा के डॉक्टर दिन-रात उनके इलाज में लगे हुए हैं.
डॉ. ऋचा गिरी ने बताया डेंगू से बचने की उपाय
मेडिसीन विभाग की डॉ. ऋचा गिरी का कहना है कि डेंगू की पुष्टि बहुत ज्यादा मरीजों में नहीं आ रही है. कुछ ऐसे मरीज भर्ती हुए हैं, जिनको वायरल था. वहीं उनकी जांच करने के बाद उनमे डेंगू की पुस्टि हुई है. ऐसे मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.
डॉ. ऋचा का कहना है कि रोजाना 40 से 50 वायरल फीवर के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जिसमे से छह लोगों में डेंगू की पुस्टि हो रही है. उन्होंने बताया की जब तेज बुखार आना, सरदर्द बना रहना और शरीर में चक्कते पड़ जाते हैं तो यह सब डेंगू के लक्षण होते हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: राजधानी में पाए गए डेंगू के 24 नए मरीज, 36 लोगों को नोटिस
मेडिकल कॉलेज में वायरल फीवर की गिरफ्त में आए मरीजों को डॉक्टर सलाह भी दे रहे हैं कि किस तरह से इसका बचाव किया जाए. डेंगू वायरस को लेकर मेडिसीन विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुशवाहा ने बताया की डेंगू फीवर इतना प्रॉब्लम नहीं करता है. इसमें मौत भी ज्यादा नहीं होती है. वहीं जिन मरीजों को डायबीटिक या लीवर की समस्या है, उन पर यह वायरस ज्यादा अटैक करता है.
साफ पानी में देता डेंगू का मच्छर अपनी लार्वा
उन्होंने बताया की इसके रोकथाम के लिए मच्छरों से बचना चाहिए. डेंगू एक बड़ा मच्छर होता है, जिसे टाइगर मच्छर कहा जाता है. यह मच्छर रात के बजाय दिन में काटता है. इससे बचने के लिए घरों के आसपास साफ पानी नहीं रहना चाहिए, क्योकि डेंगू मच्छर अपना लार्वा साफ पानी में देता है. डेंगू का लार्वा दस से पंद्रह दिनों के भीतर तैयार हो जाता है. डॉक्टरों ने सलाह दी कि डेंगू से बचने के लिए अपने आसपास सफाई रखें. घरों में साफ पानी का स्टोरेज बिलकुल मत करें, जिससे डेंगू से बचाव किया जा सके.