कानपुर: शहर में प्रापर्टी डीलर देशराज और राजू चौहान (कथित भू-माफिया) के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी (income tax raid kanpur) जारी है. गुरुवार देर रात तक आयकर विभाग के अफसरों ने दस्तावेजों को खंगाला, जिसमें सामने आया कि महज 3.6 करोड़ रुपये में 24 बीघा जमीन उक्त प्रापर्टी डीलर को बेची गई थी. उद्योग निदेशालय में तैनात उपायुक्त राजेश सिंह यादव की मां की समिति का यह फैसला था. जबकि, जमीन का बाजार में कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है.
आयकर अफसरों के मुताबिक उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव के परिवार के पास अलग-अलग जगहों पर करीब 150 बीघा जमीन है. जमीन को एक समिति के नाम से खरीदा गया था. इसकी सचिव उनकी 92 वर्षीय मां हैं. वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने राजू चौहान और देशराज सिंह कुशवाहा को 12-12 बीघा जमीन कपली में बेची, जो एक दूसरे से सटी हुई हैं. दोनों से ही भुगतान के तौर पर 1.8-1.8 करोड़ रुपये लिए गए.