बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने से पहले मुनादी कराते आयकर के अफसर कानपुर: जिस कानपुर शहर की चर्चा एक औद्योगिक नगरी के तौर पर पूरे देश में होती है, उसी कानपुर में एक ऐसा वकील है, जिसकी 10 बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग की बेनामी शाखा (निषेध इकाई) के अफसरों ने कुर्क कर ली. धर्मपुरमें यह कार्रवाई की गई.यही नहीं, छुट्टी वाले दिन रविवार को शहर में वकील की संपत्तियों के बाद आयकर अफसरों ने कल्याणपुर में एक दंपत्ति की 55 लाख रुपये की भी संपत्ति को कुर्क किया. इसे दंपत्ति ने अपने ड्राइवर के नाम से खरीदा था. अफसरों ने मौके पर मुनादी कराई. आसपास के लोगों को बताया कि अब इन संपत्तियों को न तो खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है.
इसे भी पढ़े-बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के गुर्गे की 8 करोड़ 25 लाख की संपत्ति कुर्क
इसी तरह अफसर धर्मपुर के बाद सिंहपुर कछार पहुंचे और वहां की संपत्ति को भी कुर्क कर दिया. आयकर अफसरों की इस कार्रवाई से शहर में अधिवक्ताओं और उद्यमियों के बीच हड़कंप की स्थिति है. आयकर अफसरों की ओर से दंपत्ति के नाम सूरज पटेल और रीना सिंह बताया गया. वे कल्याणपुर में रहते हैं. जबकि अधिवक्ता के नाम का खुलासा नहीं किया गया. अधिवक्ता की संपत्तियों की कीमत करीब सात से आठ करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. इस कार्रवाई के बाद जिले के वकीलों में तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहीं.
बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई जारी रहेगी: आयकर विभाग के आला अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी. अफसरों ने कानपुर में ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है, जिन्होंने दूसरों के नाम पर संपत्ति लेकर खेल किया है. अफसरों को यह भी पता लगा है कि लोगों ने अपने ड्राइवर, नौकर समेत अन्य के नाम से संपत्तियों को खरीदा है. जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-Kanpur में किसान आत्महत्या मामले में फरार भाजपा नेता व सहयोगी की संपत्ति होगी कुर्क