उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाटमपुर में नोएडा के निठारी जैसी घटना, हैवानियत की सारी हदें पार - girl child murdered in kanpur

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में नोएडा के निठारी जैसी घटना घटी है. यहां मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद मासूम के शरीर से अंग निकालकर दरिंदे उसे खा गए. क्या है पूरी घटना इस रिपोर्ट में देखिए...

incident like nithari in kanpur
कानपुर में निठारी जैसी घटना

By

Published : Nov 17, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 1:21 PM IST

कानपुरःदेश को दहला देने वाला सबसे सनसनीखेज नोएडा का निठारी हत्याकांड आज भी आप नहीं भूले होंगे. इस कांड के बारे में सुनकर अब भी आपकी रूह कांप जाती होगी. दिसंबर 2006 में हुए इस हत्याकांड के खुलासे ने लोगों को हिलाकर रख दिया था. एक ऐसा हत्याकांड, जिसके खुलते ही देश भर में हलचल मच गई थी. ऐसी ही एक वारदात 14 साल बाद फिर सामने आई है. दिवाली के दिन कानपुर के घाटमपुर थाना क्षत्र में हुई इस घटना ने नोएडा के निठारी की याद फिर से ताजा कर दी.

कानपुर के घाटमपुर में निठारी जैसी घटना

निठारी की याद दिलाती है घाटमपुर की घटना

15 नवंबर को सात वर्षीय मासूम बच्ची का शव काली मंदिर के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि गांव में एक दंपति ने संतान की लालसा में तंत्र-मंत्र के लिए भतीजे और एक अन्य युवक को डेढ़ हजार रुपये थमाकर किसी बच्ची का लिवर और दिल लाने को कहा था.

पड़ोसी ने बनाया मासूम को शिकार

एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली की शाम पड़ोस में रहने वाला अंकुल पटाखा दिलाने के बहाने से बच्ची को घर से लेकर गया था. जंगल में पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर पेट फाड़कर अंदर से सारे अंग निकाल लिए और दंपति को ले जाकर दे दिया. निसंतान दंपति ने मासूम बच्ची का लिवर खाकर बाकी अंग ठिकाने लगा दिए थे.

तफ्तीश में हुआ खुलासा

पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि बच्ची की हत्या निसंतान परशुराम ने कराई थी. उसने किसी किताब में बच्ची का लिवर और कलेजा खाने से संतान प्राप्ति की बात पढ़ी थी. बच्ची की हत्या के लिए उसने अपने भतीजे अंकुल और उसके साथी वीरन को 500 और 1000 रुपये देकर तैयार किया था. शराब के नशे में धुत दोनों ने हत्या करने से पहले बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद निर्मम हत्या कर चाकू से काटकर अंग निकाल ले गए.

नरभक्षियों ने हत्या के बाद मासूम को खाया

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मासूम बच्ची का दिल और लिवर अपने चाचा परशुराम को लाकर दे दिया था. अंधविश्वासी परशुराम ने पत्नी सुनैना के साथ बांटकर लिवर कच्चा खा लिया. कुछ अंग कुत्तों को खिला दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. साथ ही दोनों आरोपियों अंकुल और वीरन को जेल भेज कर दंपति से पूछताछ में जुटी है. घटना में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

'फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई'

मासूम के साथ घटी इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. फिलहाल पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कानून मंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि सरकार इस घटनाक्रम से आहत है और पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी, जिससे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.

Last Updated : Nov 19, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details