कानपुर:यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को कानपुर पहुंची. जहां उन्होंनेउत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के क्षेत्रीय केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. दीप प्रज्वलित कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अपने द्वारा किए गए कुछ कार्य और अनुभव को साझा किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी, कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार और महापौर प्रमिला पांडे भी मौजूद रही.
राज्यपाल बोलीं- आज सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं, इसलिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व - UPRTOU के भवन का राज्यपाल ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र कानपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया.
नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
वहीं, उन्होंने कहा कि 15, 18 और 20 साल के जो बच्चे जेल में बंद हैं. उनको जेल में कंप्यूटर की शिक्षा दी जाए, ताकि जब वह जेल से बाहर आए तो उनको रोजगार मिल सके. प्रदेश के कई जिलों में इस सुविधा को जेलरों से बोलकर कराया है. राज्यपाल ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि मिट्टी में भी समस्या हो सकती है. मगर मिट्टी को सशक्त करने की आज जरूरत है. विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मिट्टी का प्रशिक्षण किया जा रहा है. ताकि किसानों की समस्याओं को हल किया जा सके.
Last Updated : Jun 8, 2023, 8:44 PM IST