कानपुरः प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जंग तेज हो गई है. एक ओर बीजेपी आक्रामक विज्ञापन कैंपन में जुट गई है तो वहीं सपा भी अब पीछे नहीं है. बीजेपी को जवाब देने के लिए शहर में होर्डिंग लगाई जा रहीं हैं.
बीजेपी ने फर्क साफ है...शीर्षक से इन दिनों एक विज्ञापन कैंपन चला रखा है. इसमें सपा शासन काल की बंदरबाट का हवाला देते हुए बीजेपी अपने विकास कार्यों को प्रचारित कर रही है. आक्रामक शैली वाले ये विज्ञापन इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. अखबारों से लेकर आनलाइन कई पोर्टलों पर यह विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया
ऐसे में सपा ने भी इसका जवाब देने के लिए कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता की ओर से उसी शैली में शहर में होर्डिंग लगवाई गई है. इस होर्डिंग में सपा शासन काल में पेट्रोल, डीजल, सिलिंडर समेत रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दामों की तुलना मौजूदा समय में बीजेपी शासन के दामों से की जा रही है. इस होर्डिंग का शीर्षक भी बीजेपी की तरह ही फर्क साफ है...रखा गया है. यह विज्ञापन महंगाई पर केंद्रित है.