कानपुर:सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी अंतर्गत ह्र्दयपुर गांव में मामूली बात को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस बारे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस के मुताबिक, सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी अंतर्गत हृदयपुर गांव में रामवती का पड़ोस में ही रहने वाले उजियारी लाल उनकी पत्नी और दो बेटियों के बीच बकरी के पेड़ से पत्ते खाने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया कि महिलाओं में आपस में बीच सड़क पर लात-घूसों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. महिलाओं द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में भी साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से बीचोबीच सड़क पर तीन महिलाएं एक महिला के बाल पकड़कर उसे बुरी तरह से मार रही हैं. इस बीच वीडियो में एक लड़की भी पीछे से चिल्लाती हुई सुनाई दे रही है. लड़की कह रही है, "देखो कितनी बेरहमी से ये लोग मेरी मां को मार रहे है, कोई लोग बचा लो मेरी मां को. हालांकि, वीडियो में एक आदमी महिलाओं के बीच हो रही मारपीट को रोकने का प्रयास करता दिख रहा है.
सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि भीमसेन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हृदयपुर गांव में महिलाओं के बीच बकरी के पेड़ से पत्ते खाने को लेकर विवाद हो गया था. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस को अभी इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मामूली बात पर महिलाओं के बीच चले जमकर लात-घूंसे, VIDEO VIRAL - महिलाओं की लड़ाई का वायरल वीडियो
कानपुर में महिलाओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों में बकरी द्वारा पेड़ के पत्ते खाने को लेकर विवाद हुआ था.
महिलाओं की मारपीट का वायरल वीडियो