उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 17 दिसंबर को बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव - यूपी बार काउंसिल

कानपुर में 17 दिसंबर को बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव होगा. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी.

कानपुर में 17 दिसंबर को होगा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव
कानपुर में 17 दिसंबर को होगा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव

By

Published : Dec 16, 2021, 9:41 PM IST

कानपुरः शहर में 17 दिसंबर को बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव होगा. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. उधर, चुनाव के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं.

एल्डर्स कमेटी की ओर से चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की गई. इसमे निर्णय लिया गया कि न्यायालय भवन से बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. साथ ही कचहरी परिसर में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं. चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 60 एआरओ कि नियुक्ति की गई है.

बार कार्यकारिणी के 21 पदों पर इस बार 83 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस बार 5,733 मतदाता चुनाव में भाग लेंगे. 17 दिसंबर को मतदान सुबह दस बजे से शुरू होगा.

ये भी पढ़ेंः दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?


मतदान के समय प्रत्यशियों व समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराए जाएगी. साथ ही इसकी शिकायत यूपी बार काउंसिल व माननीय उच्च न्यायालय से भी की जाएगी. वहीं, कोतवाली में एडीसीपी पूर्वी ने भी बार चुनाव को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details