कानपुर: देश में लाॅकडाउन का असर अन्नदाता पर खासा देखने को मिला रहा है. वहीं संकट की इस घड़ी में किसानों के लिए समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह मसीहा बनी हैं. वह प्रतिदिन नाव के जरिए गंगा के उस पार जाकर सब्जियों की खरीददारी कर उन्हें शहर लाकर गरीबों को मुफ्त में दे रही हैं. रचना सिंह पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब एक लाख रूपए की सब्जी खरीदकर किसानों के जख्मों में कुछ हद तक मरहम लगा चुकी हैं.
सपा की नेता जरुरतमंदों तक पहुंचा रही सब्जियां. जरुरतमंदों तक पहुंचा रही सब्जियां
बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली सपा नेता रचना सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे किसानों पर पड़ा है. गंगा के किनारे ये किसान ककड़ी, खीरा, लौकी, कद्दू, करेला और भिंड़ी की फसल उगाते हैं, जब फसल तैयार हो जाती है तो उसकी बिक्री के लिए शहर लेकर आते हैं, लेकिन लाॅकडाउन के कारण किसान सब्जियों को नहीं ला पा रहे हैं. जिसके कारण हर दिन 50 से 60 हजार कीमत की सब्जियां बर्बाद हो रही हैं.
रचना सिंह ने बताया कि जब उन्हें इन किसानों के बारे में पता चला तो पिछले एक सप्ताह से हर दिन नाव के जरिए वह गंगा के उस पार जाती हैं और किसानों की सब्जियां दस से पंद्रह हजार में खरीदकर उन्हें जरुरतमंदों के घर तक पहुंचाती हैं.