कानपुर: जिले में जूही थाना क्षेत्र के सिनेमा घर में बुधवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. AC फेल होने पर फिल्म देखने आए दर्शकों ने हंगामा किया. दर्शकों ने टिकट के रुपये वापस करने की मांग की. जिसपर बाउंसरों और दर्शको में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दर्शकों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. दर्शकों के हंगामे और बाउंसरों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
Watch: गदर 2 मूवी देखने के दौरान सिनेमा हॉल में दर्शकों और बाउंसरों के बीच हुआ गदर, जानिए क्यों? - AC off in Kanpur South Ex Mall
कानपुर के एक मॉल में मूवी देखने के दौरान दर्शकों और के बाउंसरो में जमकर हंगामा और मारपीट हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े-भाजपा नेता के मर्डर के लिए दी थी 30 लाख की सुपारी, अभियुक्त ने बताई हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, जूही थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल के अंदर मल्टीप्लेक्स में बुधवार देर रात गदर 2 फिल्म का शो चल रहा था. इस दौरान सिनेमा हॉल की AC अचानक बंद हो गई. सिनेमा हॉल में गर्मी से दर्शक परेशान हो गए और हंगामा करने लगे. शोर सुनकर मैनेजर सिनेमा हॉल के अंदर पहुंचे और दर्शकों से बातचीत की. जिसमे दर्शकों ने अपने रुपये वापस करने की मांग की. इसके बाद मौके सिनेमा हॉल के बाउंसर आ गए. बाउंसरो और दर्शकों के बीच कहासुनी होने लगी. जिसके बाद जूही पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर जूही पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान बाउंसरो ने दर्शकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया. मामला शांत होते ही दर्शकों ने सिनेमा हॉल के मैनेजर समेत कई बाउंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जूही थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि मॉल में AC बंद होने के दौरान दर्शकों और बाउंसरो के बीच मारपीट की बात सामने आई है. रजत गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सिनेमा हॉल के मैनेजर और बाउंसरों के खिलाफ मारपीट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है. पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो जुटा रही है. जिनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-बलिया में पांच नक्सलियों को ATS ने किया गिरफ्तार, झोपड़ी में बना रहे थे घटनाओं को अंजाम देने का प्लान