उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना से बचाव को डॉक्टर ने डिजाइन किया 100 रुपये का PPE सूट - 100 रुपये का PPE सूट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कानपुर के डॉक्टर नितिन गुप्ता ने एक PPE किट डिजाइन किया है. डॉक्टर नितिन गुप्ता का दावा है कि यह PPE किट कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित रखेगा.

डॉक्टर नितिन गुप्ता ने तैयार की PPE किट.
डॉक्टर नितिन गुप्ता ने तैयार की PPE किट.

By

Published : Apr 11, 2020, 10:21 AM IST

कानपुर: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. वहीं देश में भी 21 दिनों का लॉकडाउन कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान डॉक्टर सहित कई पेशों से जुड़े लोग आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए हैं. वहीं इस समय डॉक्टरों को PPE किट (पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट) उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है. इसको देखते हुए आईआईटी कानपुर के बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. नितिन गुप्ता ने इंडस्ट्री के साथ मिलकर एक PPE डिजाइन की है.

डॉक्टर नितिन गुप्ता ने तैयार की PPE किट.

कम कीमत में मिलेगी सुरक्षा
डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि यह किट पॉलीइथाइलीन के पतले बेलन के रोल में डिजाइन करके बनाई गई है. अभी तक इसका प्रयोग पैकिंग और प्लास्टिक बैग बनाने में किया जाता है. डॉ. गुप्ता का कहना है कि यह कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित रखेगा. इसे आसानी से किसी भी छोटे कारखाने में तैयार किया जा सकता है. इसके साथ ही इस PPE की कीमत 100 रुपये के करीब होगी. डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि छोटे कारखाने में तैयार होने से कम समय में अधिक संख्या में इसको तैयार किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details