कानपुर:शहर के बिठूर स्थित एक निजी होटल में भाजपा की ओर से प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जैसे ही पीएम मोदी को लेकर कविता पढ़ी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि '24 घंटे, 24 कैरेट, 24 की तैयारी है...एक अकेला मोदी ठगबंधन पर भारी है'. डिप्टी सीएम के इस कविता के अनूठे अंदाज से ही विपक्षी दलों पर जुबानी हमला भी बोला.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव कह रहे हैं कि उनके रास्तों पर सांड़ छोड़े जा रहे हैं? इस सवाल को सुनते ही मुस्कुराते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अब सांड़ से ध्यान हटाकर अपनी पार्टी के गुंडों की ओर देखना चाहिए. सपा अब, समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. इसी तरह जब उनसे पूछा गया कि क्या विपक्ष के गठबंधन के आगे भाजपा लोकसभा चुनाव में बौनी साबित होगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा हमारी पार्टी सभी बूथों पर मजबूत है. हम लोकसभा 2024 के चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों को जीतेंगे.